बावनकुले ने अचलपुर नगर परिषद में भाजपा-एआईएमआईएम-कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों का खंडन किया

बावनकुले ने अचलपुर नगर परिषद में भाजपा-एआईएमआईएम-कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों का खंडन किया

बावनकुले ने अचलपुर नगर परिषद में भाजपा-एआईएमआईएम-कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों का खंडन किया
Modified Date: January 23, 2026 / 08:20 pm IST
Published Date: January 23, 2026 8:20 pm IST

नागपुर, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ कभी कोई गठबंधन नहीं करेगी।

बावलकुले ने राज्य के अमरावती जिले की अचलपुर नगर परिषद के चुनावों के लिए भाजपा, एआईएमआईएम और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों का खंडन किया।

भाजपा नेता ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस पार्षदों और कुछ अन्य पार्षदों ने विभिन्न गुट बनाए और परिषद के पदों का आपस में बंटवारा कर लिया।

बावनकुले की यह सफाई उन खबरों के एक दिन बाद आई है कि अचलपुर नगर परिषद में भाजपा, एआईएमआईएम और कांग्रेस ने विभिन्न समितियों के अध्यक्षों का निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित करने के लिए गठबंधन किया।

उन्होंने कहा, “अचलपुर में भाजपा का एआईएमआईएम से कोई संबंध नहीं है। भाजपा ने एआईएमआईएम का समर्थन नहीं किया है और न ही एआईएमआईएम ने भाजपा का समर्थन किया है। अचलपुर में भाजपा के पास सिर्फ नौ सीट हैं। बाकी सीट कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा), एआईएमआईएम और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास हैं। इन पार्टियों ने अपने-अपने गुट बना लिए हैं। कांग्रेस और एआईएमआईएम भाजपा के गुट में नहीं हैं।”

अचलपुर में पिछले महीने हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने 41 में से 15 सीट जीतीं, जबकि भाजपा को नौ, एआईएमआईएम को तीन, निर्दलीय उम्मीदवारों को 10, प्रहार जनशक्ति पार्टी को दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को दो सीट मिलीं।

भाषा पारुल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में