Maharashtra Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को बड़ा झटका, इस करीबी ने साथ छोड़ थामा शरद पवार का दामन
Maharashtra Assembly Election 2024: आज दोपहर शरद पवार की मौजूदगी में बाबाजानी दुर्रानी का सार्वजनिक रूप से पार्टी में प्रवेश करवाया गया।
Maharashtra Assembly Election 2024
मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। परभणी के पाथरी विधानसभा क्षेत्र में हाल के दिनों में कई राजनीतिक घटनाएं सामने आई। इसी बीच अजित पवार गट को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बाबाजानी दुर्रानी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वे शरद पवार समूह में शामिल होंगे। आज दोपहर शरद पवार की मौजूदगी में उनका सार्वजनिक रूप से पार्टी में प्रवेश करवाया गया। बाबाजानी एनसीपी अजित पवार गुट के जिला अध्यक्ष हैं।
अजित पवार को विधानसभा चुनाव से पहले झटका
Maharashtra Assembly Election 2024: बाबाजानी ने बताया कि, वह कुछ समय से पार्टी में असहज महसूस कर रहे थे। उनकी शरद पवार की पार्टी एनसीपी से बातचीत चल रही थी, और अब उन्होंने निर्णय लिया है कि वे शरद पवार के साथ जुड़ेंगे। बाबाजानी का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय विचारधारा के आधार पर लिया है, और उनका यह कदम न केवल उनके निर्वाचन क्षेत्र में बल्कि पूरे देश में स्वागत किया गया है।
बाबाजानी दुर्रानी आज दोपहर दो बजे संभाजीनगर के एनसीपी भवन में मैं एनसीपी में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा मुझे कोई आश्वासन नहीं मिला है, लेकिन मैंने यह फैसला विचारधारा के आधार पर लिया है। मुस्लिम मतदाता उन पार्टियों को समर्थन नहीं दे रहे हैं जो बीजेपी के साथ हैं, इसलिए मैं शरद पवार की एनसीपी में शामिल हो रहा हूं।”
बाबाजानी दुर्रानी कौन हैं
Maharashtra Assembly Election 2024: एनसीपी में विभाजन के बाद बाबाजानी ने शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ जुड़ गए थे। हालांकि, विधान परिषद के विधायक के रूप में उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हो गया और उन्हें अजित पवार से समर्थन नहीं मिला। इसलिए, बाबाजानी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शरद पवार के पास लौटने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह 2004 में पहली बार विधानसभा के सदस्य बने थे और 2012 तथा 2018 में शरद पवार ने उन्हें विधान परिषद में सदस्य बनाया था।

Facebook



