अजित पवार पर आ गई बड़ी खबर! गायब हुआ स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट से नाम, महाराष्ट्र में सब कुछ ठीक नहीं!

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और पार्टी के दिग्गज नेता व शरद पवार के भतीजे अजित पवार का नाम शामिल नहीं है।

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 09:49 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 10:01 PM IST

Ajit Pawar Maharashtra: मुंबई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और पार्टी के दिग्गज नेता व शरद पवार के भतीजे अजित पवार का नाम शामिल नहीं है।

Ajit Pawar Maharashtra: एनसीपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का नाम है। इसके बाद इस लिस्ट में प्रफूल्ल पटेल, मोहम्मद फैजल, सुप्रिया सुले, फौजिया खान, धीरज शर्मा, सोनिया धून, सिराज मेहंदी, शिवाजीराव गरजे, आर हरी, प्रदीप कुमार, उमा महेश्वरी रेड्डी, रामभाऊ जाधव, ब्रज मोहन श्रीवास्तव और क्लाड क्रास्तो का नाम शामिल है।

एनसीपी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजित पवार

इससे पहले अजित पवार शुक्रवार को मुंबई में पार्टी की एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इसके बाद से उनको लेकर चल रही अटकलों ने और ज्यादा जोर पकड़ लिया। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह NCP के अधिवेशन में शामिल होने में असमर्थ रहे क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहना था। उन्होंने कहा कि इस मामले में ज्यादा कयास नहीं लगाए जाने चाहिए।

read more: पश्चिम बंगाल के बड़े नेता का निधन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को अपूरणीय क्षति 

read more:  इस फेमस अभिनेता की मां का निधन, मशहूर हस्तियों और वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि