बिहार चुनाव में लड़ाई ‘विकास’ और ‘विनाश’ के बीच: नड्डा

बिहार चुनाव में लड़ाई ‘विकास’ और ‘विनाश’ के बीच: नड्डा

बिहार चुनाव में लड़ाई ‘विकास’ और ‘विनाश’ के बीच: नड्डा
Modified Date: October 23, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: October 23, 2025 3:07 pm IST

औरंगाबाद, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के ‘विकास’ और ‘इंडिया’ गठबंधन के ‘विनाश’ के बीच मुकाबला होगा।

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुये नड्डा ने कांग्रेस पर बरसते हुये इसे एक परजीवी पार्टी करार दिया जो गठबंधन के कनिष्ठ सहयोगियों का सफाया कर देती है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने महागठबंधन के मुख्य घटक राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी का मतलब ‘रंगदारी’, ‘जंगलराज’ और ‘दादागिरी’ है।

 ⁠

युवाओं को रोज़गार देने और पलायन रोकने के तेजस्वी यादव के वादे को हल्के में लेते हुए उन्होंने कहा कि राजद के ऐसे वादे उन्हें ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में पार्टी की कथित संलिप्तता की याद दिलाते हैं।

उन्होंने गैंगस्टर से नेता बने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को आगामी चुनावों में टिकट देने के लिए भी राजद की आलोचना की और कहा कि इससे पता चलता है कि पार्टी बिहार के लिए कितनी चिंतित है।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में