मुंबई, एक अगस्त (भाषा) कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो से शुक्रवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे 35-वर्षीय एक व्यक्ति को पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल भेजने और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बिहार निवासी आरोपी मोहम्मद दिलशाद नावेद ने इस साल अप्रैल में सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल भेजे थे और पिछले साल 12 अक्टूबर को उनके पिता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से संबंधित यूट्यूब वीडियो देखने के बाद ‘‘डी गैंग’’ (दाऊद इब्राहिम गिरोह) के नाम पर रंगदारी मांगी थी।
अधिकारी ने बताया कि वसूली विरोधी प्रकोष्ठ द्वारा की गई जांच में आईपी एड्रेस त्रिनिदाद और टोबैगो का निकला। नावेद वहां अपने चाचा की दुकान पर काम करता था। मुंबई लौटने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘मुंबई पुलिस ने इंटरपोल के जरिये एक ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया था। जब नावेद भारत लौट रहा था, तो इंटरपोल ने मुंबई पुलिस को सूचित कर दिया। वापसी पर उसे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर अपराध शाखा की एक टीम ने हिरासत में ले लिया। अपराध शाखा कार्यालय में पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि नावेद को लगता था कि वह इस मामले में पकड़ा नहीं जाएगा, क्योंकि वह यहां से बहुत दूर कैरिबियाई देश में था।
अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे ईमेल से जुड़ा मामला पहले बांद्रा थाने में दर्ज किया गया था और फिर अपराध शाखा के वसूली निरोधक प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया था।
भाषा सुरभि सुरेश
सुरेश