बीएमसी चुनाव में भाजपा 137, शिवसेना 90 सीट पर उतारेगी उम्मीदवार

बीएमसी चुनाव में भाजपा 137, शिवसेना 90 सीट पर उतारेगी उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 12:28 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 12:28 AM IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में 137 जबकि शिवसेना 90 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी।

मुंबई भाजपा के अध्यक्ष सातम ने नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर से एक दिन पहले काफी विचार-विमर्श के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला साझा किया।

सातम ने कहा कि दोनों दल अपने-अपने कोटे से कुछ सीट गठबंधन साझेदारों को आवंटित करेंगे।

दोनों दलों के उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ में शामिल एक और दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) बीएमसी चुनाव अलग लड़ रहा है। राकांपा अब तक 64 उम्मीदवार उतार चुकी है।

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। मतगणना अगले दिन होगी।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष