मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि अफवाहें फैलाने, भ्रामक जानकारी देने या किसी विशिष्ट समूह को निशाना बनाने का प्रयास करने वाले यूट्यूबर्स और विभिन्न सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की यह चेतावनी काफी अहम मानी जा रही है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ बृहन्मुंबई महानगरपालिका के चुनावों के संबंध में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। हम सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे मंच पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष अधिकारी को तैनात किया गया है।’’
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ यदि कोई यूट्यूबर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गलत जानकारी, अफवाहें फैलाने, ब्लैकमेल करने या विशिष्ट समूहों को निशाना बनाने में शामिल पाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस के अलावा, चुनाव के दौरान पूरे शहर में अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी और मतदान तथा मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष