भाजपा अपने सहयोगी दलों राकांपा और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश कर रही: विधायक रोहित पवार
भाजपा अपने सहयोगी दलों राकांपा और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश कर रही: विधायक रोहित पवार
पुणे, 30 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के महासचिव रोहित पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र में अपने ही सहयोगी दलों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं को भाजपा में शामिल कर दोनों दलों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
विपक्षी पार्टी के विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य में महायुति सरकार का नेतृत्व कर रही भाजपा ने शिवसेना और राकांपा के नेताओं को लुभाने व उन्हें अपने पाले में लाने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस पार्ट 2’ शुरू किया है।
शिवसेना और राकांपा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल हैं, जिनका नेतृत्व क्रमशः उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार कर रहे हैं।
पवार ने आरोप लगाया, “पहला ‘ऑपरेशन लोटस’ (शरद) पवार साहब की पार्टी (अविभाजित राकांपा) और उद्धव ठाकरे की पार्टी (अविभाजित शिवसेना) को तोड़ने के लिए किया गया था। लेकिन ‘ऑपरेशन लोटस पार्ट 2’ अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को तोड़ने के लिए है। ”
उन्होंने कहा, “कल (बुधवार को) हमने सोलापुर के कुछ पूर्व विधायकों और राकांपा नेताओं को भाजपा में शामिल होते देखा।”
विधायक ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “इसी तरह, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कुछ नेता भी मराठवाड़ा में भाजपा में शामिल हो गए।”
राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता ने कहा कि एक समय आएगा जब अजित पवार और शिंदे अपने मूल खेमे में लौट आएंगे।
शिंदे और अजित पवार ने क्रमशः 2022 और 2023 में अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा से हाथ मिला लिया था, जिसकी वजह से शिवसेना और राकांपा विभाजित हो गयी थी।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



