भाजपा मतदाताओं को बताएगी कि एमवीए का चुनाव महाराष्ट्र के हित में नहीं होगा: बावनकुले

भाजपा मतदाताओं को बताएगी कि एमवीए का चुनाव महाराष्ट्र के हित में नहीं होगा: बावनकुले

भाजपा मतदाताओं को बताएगी कि एमवीए का चुनाव महाराष्ट्र के हित में नहीं होगा: बावनकुले
Modified Date: July 20, 2024 / 03:59 pm IST
Published Date: July 20, 2024 3:59 pm IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मतदाताओं के बीच जाकर यह बताएगी कि विपक्षी दलों शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा (एसपी) का गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) को चुनना राज्य के हित में नहीं होगा।

बावनकुले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमवीए की सरकार राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी।

रविवार को पुणे में शुरू होने जा रहे भाजपा की राज्य इकाई के एक दिवसीय सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बावनकुले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन सत्र जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे सत्र को संबोधित करेंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में संगठनात्मक मामलों और इस बात पर भी चर्चा होगी कि पार्टी के 35 लाख पदाधिकारियों को किस प्रकार काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी कल्याणकारी योजनाएं सभी 97,000 बूथ के लोगों तक पहुंचें।

बावनकुले ने बताया कि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी राज्य सरकार के प्रदर्शन के बारे में सम्मेलन में जानकारी देंगे।

बावनकुले ने कहा कि भाजपा लोगों से एमवीए को वोट नहीं देने की अपील करेगी।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को उद्धव ठाकरे की पूर्ववर्ती सरकार ने रोक दिया था।

बावनकुले ने दावा किया, “अगर एमवीए सत्ता में लौटा, तो वह लाडकी बहिन योजना (जिसके तहत महिलाओं को कुछ शर्तों के साथ 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे), तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने, किसानों के लिए मुफ्त बिजली, एक रुपये में फसल बीमा और मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन को बंद कर देगी।”

महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में