बीएमसी चुनाव: पूर्वाह्न 11:30 बजे तक 17.73 प्रतिशत मतदान
बीएमसी चुनाव: पूर्वाह्न 11:30 बजे तक 17.73 प्रतिशत मतदान
मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतदान के पहले चार घंटों में औसतन 17.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीएमसी के प्रवक्ता के अनुसार पूर्वाह्न 11:30 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 17.73 रहा।
मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:30 बजे निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। महानगर में 227 वार्ड हैं जिन पर मतदान हो रहा है।
भाषा शोभना वैभव
वैभव

Facebook


