बीएमसी ने प्रदूषण नियंत्रण मानकों के उल्लंघन पर बीकेसी में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम रुकवाया

बीएमसी ने प्रदूषण नियंत्रण मानकों के उल्लंघन पर बीकेसी में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम रुकवाया

बीएमसी ने प्रदूषण नियंत्रण मानकों के उल्लंघन पर बीकेसी में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम रुकवाया
Modified Date: December 26, 2025 / 09:18 pm IST
Published Date: December 26, 2025 9:18 pm IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने वायु प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं किए जाने के कारण मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना से जुड़ी निर्माण गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान धूल नियंत्रण और वायु गुणवत्ता प्रबंधन से जुड़े कई उल्लंघन सामने आने के बाद, नागरिक निकाय ने बुधवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित परियोजना स्थल पर ठेकेदारों को काम रोकने का नोटिस जारी किया।

इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई उच्च न्यायालय ने शहर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर ‘आंखें मूंद लेने’ और समस्या से निपटने के लिए ‘कुछ भी नहीं करने’ के लिए बीएमसी की कड़ी आलोचना की थी।

 ⁠

अदालत ने सवाल उठाया कि मुंबई जैसे छोटे शहर में बीएमसी ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की 125 से ज्यादा निर्माण परियोजनाओं को कैसे मंजूरी दे दी तथा चेतावनी दी गई कि अगर वायु प्रदूषण की स्थिति बनी रहती है, तो आगे किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति न दी जाए।

बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्यान्वयन ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (एनएचएसआरसीएल) द्वारा किया जा रहा है।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बीकेसी स्थल पर खुदाई, उत्खनन और मिट्टी हटाने से संबंधित सभी निर्माण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोक दी गई हैं तथा ठेकेदारों द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किए जाने के बाद ही काम फिर से शुरू होगा।

उन्होंने आगे कहा कि बीएमसी की स्वीकृति के अधीन कुछ प्रारंभिक गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

ठेकेदारों को जारी किया गया यह दूसरा नोटिस है।

बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण दल ने स्थल पर वायु प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन पाया, जिसके बाद दो दिसंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह किए गए अनुवर्ती निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि पहले किए गए सुधारात्मक उपाय केवल आंशिक रूप से लागू किए गए थे, जिस कारण बीएमसी को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना है, जिसकी लंबाई 508 किलोमीटर है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में