मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने रविवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है और इस पर प्रक्रिया के अनुसार आगे कार्यवाही हो रही है।
शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विशेषाधिकार समिति इस प्रस्ताव पर गौर करेगी और इसकी रिपोर्ट आने के बाद सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है और इसे विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है, जो इसकी जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट आने के बाद सदन में इस मामले पर चर्चा की जाएगी।’
मार्च में कामरा का सरकार की आलोचना वाला वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य द्वारा परिषद में यह प्रस्ताव पेश किया गया था।
मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपनी प्रस्तुति के दौरान, कामरा ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को तोड़ने के लिए एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था।
इसके बाद, शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य लोगों ने मुंबई के उस होटल में तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने इस वर्ष मार्च में प्रस्तुति दी थी।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत