Raigarh Bus Accident : घाटी में पलटी यात्रियों से भरी बस, दो लोगों की हुई मौत, 9 की हालत गंभीर

Raigarh Bus Accident : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे की एक कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही एक निजी बस शनिवार को एक घाट में पलट गई

  •  
  • Publish Date - December 30, 2023 / 03:22 PM IST,
    Updated On - December 30, 2023 / 03:24 PM IST

Barwani Bus Accident News

रायगढ़ : Raigarh Bus Accident : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे की एक कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही एक निजी बस शनिवार को एक घाट में पलट गई, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मानगांव के तहमानी घाट पर सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

यह भी पढ़ें : Indore News: नए साल के जश्न पर ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, असामाजिक तत्वों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

नया साल मनाने जा रहे थे सभी यात्री

Raigarh Bus Accident :  उन्होंने बताया कि बस में सवार एक निजी कंपनी के कर्मचारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए पुणे से लगभग 170 किलोमीटर दूर हरिहरेश्वर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि घाट की ओर से आते हुये बस पलट गई, जिससे दो महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि घायलों को शुरुआत में मानगांव के जिला अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech In Ayodhya: पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों को किया संबोधित, कहा- कोसल राज्य की प्रारंभिक राजधानी थी अयोध्या, देखें वीडियो

9 लोगों को लगी सिर पर चोट

Raigarh Bus Accident :  अधिकारी ने बताया कि घायल हुये 55 में से नौ लोगों के सिर में चोट लगने के कारण उन्हें नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल और पुणे के ससून अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp