नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवार की मौत, परिजनों ने तनाव को इसका कारण बताया
नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवार की मौत, परिजनों ने तनाव को इसका कारण बताया
ठाणे, 31 दिसंबर (भाषा) मीरा-भयंदर नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद 66 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों का दावा है कि औपचारिकताओं को पूरा करने से जुड़े तनाव के कारण उनका निधन हुआ।
अधिकारियों से इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। मीरा रोड के नया नगर क्षेत्र के निवासी जावेद पठान मंगलवार को वार्ड संख्या 22 से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन हैदरी चौक स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे।
पठान के परिवार के अनुसार, समय सीमा से पहले औपचारिकताओं को पूरा करने की चिंता के कारण वे सुबह से ही अत्यधिक दबाव में थे।
नामांकन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के बाद पठान घर लौटे ही थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्हें बेचैनी महसूस हुई और कुछ ही देर बाद वे बेहोश हो गए।
उन्हें तुरंत गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘नामांकन दाखिल करना उनके लिए सब कुछ था। तनाव ही उनकी जान का कारण बना।’’
भाषा संतोष माधव
माधव

Facebook



