ठाणे, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक वकील के कार्यालय में जबरन घुसने और उससे मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपती समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
शांति नगर थाने के निरीक्षक (अपराध) विक्रम मोहिते ने बताया कि ठाणे शहर के ढोकली का रहने वाला यह दंपती भिवंडी इलाके में अधिवक्ता अनिरुद्ध नंदकुमार जाधव के कार्यालय पहुंचा। उन्होंने बताया कि वे अधिवक्ता के कार्यालय में कथित तौर पर घुसे और कुछ फाइल और उनका लैपटॉप छीनने से पहले उनके साथ मारपीट भी की।
उन्होंने बताया कि वकील की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र