जाति जनगणना से सामाजिक न्याय का नया युग शुरू होगा: एकनाथ शिंदे

जाति जनगणना से सामाजिक न्याय का नया युग शुरू होगा: एकनाथ शिंदे

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 08:24 PM IST

ठाणे/गुवाहाटी, 30 (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने जाति जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की बुधवार को सराहना करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि इससे संसाधनों के समान वितरण में मदद मिलेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी जातिगत गणना कराने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया।

शिंदे ने ठाणे में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘साहसिक और समावेशी नेतृत्व’ की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘ जातिगत गणना से विभिन्न जातियों की वास्तविक संख्या पता चलेगा। इस आधार पर सटीक नीति-निर्माण हो सकेगा जिससे सामाजिक न्याय के एक नए युग की शुरुआत होगी।’’

शिंदे ने कहा कि यह आजादी के बाद सरकार द्वारा लिए गए सबसे साहसी निर्णयों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ नीतिगत फैसला नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का एक क्रांतिकारी कदम है। शिवसेना इस कदम का पूरा समर्थन करती है।’’

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘हम 2025 की जनगणना का स्वागत करते हैं, जो सामाजिक न्याय के एजेंडे को और मजबूत करेगी और यह डॉ. राम मनोहर लोहिया, जन नायक कर्पूरी ठाकुर और कई अन्य महान लोगों को श्रद्धांजलि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार हमेशा हमारे पिछड़े समुदायों के प्रतिनिधित्व और अधिकारों के लिए खड़ी रही है।’’

भाषा धीरज माधव

माधव