ठाणे, 31 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र के इतिहास और संस्कृति पर केंद्रित मंच ‘कोंकण हिस्ट्री कांग्रेस’ ने रत्नागिरी जिले के दापोली में एक प्राचीन मराठी शिलालेख की खोज का दावा किया है।
‘कोंकण हिस्ट्री कांग्रेस’ से जुड़े प्रवीण कदम ने बताया कि सूर्य और चंद्रमा की नक्काशी वाला यह शिलालेख दापोली शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पन्हाले काजी गांव के पास कोटजाई नदी के किनारे एक निजी भूखंड पर मिला।
उन्होंने दावा किया कि पत्थर की यह संरचना 1052 ईस्वी की है। कदम ने कहा, ‘यह शिलालेख मराठी भाषा के कुलीन स्वरूप और कोंकण में देवनागरी लिपि के प्रारंभिक उपयोग का ठोस प्रमाण प्रदान करता है।’
कदम ने कहा कि उन्होंने पुरातत्व खोज के लिए जिम्मेदार देश की प्रमुख एजेंसी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से शिलालेख का अध्ययन करने का अनुरोध किया है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश