ठाणे में भूमि निवेश घोटाले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 64 लाख रुपये की ठगी का आरोप

ठाणे में भूमि निवेश घोटाले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 64 लाख रुपये की ठगी का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 05:09 PM IST

ठाणे, 31 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में भूमि निवेश पर आकर्षक मुनाफे का वादा कर कई लोगों से कुल 64 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मुंबई के कांदिवली के एक युवक (28) और अन्य अज्ञात पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ठाणे के वागले एस्टेट प्रभाग के कपूरबावड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया।

कपूरबावड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया,’आरोपियों की पहचान किसनराव राठोड़, मेन्का राठोड़, युगंधर, संतोष पवस्कर, स्वप्निल बेगले, अविनाश नारकर और एक अन्य एजेंट के रूप में हुई है।’

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने एक निवेश कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में काम किया और सितंबर 2023 में एक फर्जी योजना शुरू की।

अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने निवेशकों को आकर्षक मुनाफे का वादा दिया और उन्हें केवनी डाइव, कलहेर और भिवंडी जैसे क्षेत्रों में भूखंड देने का आश्वासन दिया। इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए।’

हालांकि, वादा किया गया भूखंड कभी नहीं मिला। जब पीड़ितों ने स्पष्टीकरण और अपने पैसे वापस मांगने के लिए आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कथित तौर पर कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद उन्हें पुलिस से संपर्क करना पड़ा।

अधिकारी ने बताया,’ धोखाधड़ी में शामिल कुल रकम 64.56 लाख रुपये है। मामले में प्रत्येक आरोपी की भूमिका का पता लगाने और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान करने के लिए विस्तृत जांच जारी है।’

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के साथ-साथ महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश