आरोपपत्र में सरपंच देशमुख को प्रताड़ित करने के वीडियो और तस्वीरें शामिल

आरोपपत्र में सरपंच देशमुख को प्रताड़ित करने के वीडियो और तस्वीरें शामिल

आरोपपत्र में सरपंच देशमुख को प्रताड़ित करने के वीडियो और तस्वीरें शामिल
Modified Date: March 4, 2025 / 01:08 am IST
Published Date: March 4, 2025 1:08 am IST

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) गत दिसंबर में जब महाराष्ट्र के एक गांव के सरपंच संतोष देशमुख को प्रताड़ित किया जा रहा था और उनकी हत्या की जा रही थी, तब हमलावरों ने 15 वीडियो रिकॉर्ड किए थे, आठ तस्वीरें खींची थीं और दो वीडियो कॉल भी किए। पुलिस अधिकारियों ने आरोपपत्र में ये बातें कही हैं।

ये वीडियो और तस्वीरें पिछले सप्ताह बीड जिले की एक अदालत में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा पेश किये गये आरोपपत्र का हिस्सा हैं।

बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख को दिसंबर में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास को लेकर अगवा कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

 ⁠

इस मामले में अब तक राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को वांछित आरोपी घोषित किया गया है।

एक अधिकारी ने आरोपपत्र का हवाला देते हुए बताया कि वीडियो महेश केदार नामक एक आरोपी के स्मार्टफोन से शूट किए गए थे और उनकी अवधि दो सेकेंड से 2.04 मिनट तक है।

भाषा वैभव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में