छत्तीसगढ़: खदान हिंसा के मामले में जांच के आदेश, परियोजना के लिए जन सुनवाई रद्द

छत्तीसगढ़: खदान हिंसा के मामले में जांच के आदेश, परियोजना के लिए जन सुनवाई रद्द

छत्तीसगढ़: खदान हिंसा के मामले में जांच के आदेश, परियोजना के लिए जन सुनवाई रद्द
Modified Date: December 28, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: December 28, 2025 9:48 pm IST

रायगढ़, 28 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में कोयला खनन परियोजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मियों के घायल होने एवं वाहनों में आग लगाए जाने की घटना के एक दिन बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने बताया कि परियोजना के लिए आयोजित जन सुनवाई को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों की यह प्रमुख मांग थी।

 ⁠

साय ने रायपुर में पत्रकारों से कहा, ‘‘तमनार में हुई घटना (हिंसा और आगजनी) की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हिंसा और आगजनी के संबंध में कई प्राथमिकियां दर्ज की हैं।

घरघोड़ा के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने रायगढ़ जिले में पत्रकारों को बताया कि शनिवार की घटना के बाद ग्राम प्रतिनिधियों के साथ एक दौर की बातचीत हो चुकी है और प्रशासन ने उनकी मांगों के जवाब में सुनवाई रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह जन सुनवाई रद्द करने की प्रक्रिया का जिक्र कर रहे हैं, तो अधिकारी ने हां में जवाब दिया।

अधिकारी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी मांगों का सम्मान करता है और उसी के अनुसार कार्रवाई कर रहा है।

कोयला खनन परियोजना के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प के बाद तमनार क्षेत्र में तनाव फैल गया।

प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर पथराव किये जाने के बाद दो अधिकारियों सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

तमनार क्षेत्र में जिंदल पावर लिमिटेड को आवंटित गैरे पेलमा सेक्टर-एक कोयला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 14 प्रभावित गांवों के ग्रामीण आठ दिसंबर को परियोजना के लिए आयोजित जन सुनवाई के विरोध में 12 दिसंबर से लिब्रा गांव के सीएचपी चौक पर धरना दे रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल से हटाने के प्रयास और लाठीचार्ज के बाद स्थिति बिगड़ गई।

वे प्रस्तावित खनन परियोजना और इसकी मंजूरी के लिए आयोजित ‘अवैध’ जन सुनवाई को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में