छत्तीसगढ़: कोयला खदान के विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन, आठ पुलिसकर्मी घायल
छत्तीसगढ़: कोयला खदान के विरोध में ग्रामीणों का हिंसक प्रदर्शन, आठ पुलिसकर्मी घायल
रायगढ़ 27 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार को कोयला खदान का विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प में आठ पुलिसकर्मी तथा कई ग्रामीण घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल को आवंटित कोयला खदान का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
उन्होंने बताया कि धौराभाठा गांव में जिंदल उद्योग को गारे पेलमा सेक्टर-एक में आवंटित कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण, प्रस्तावित उत्खनन और कथित तौर पर नियमविरुद्ध हुई जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर 15 दिनों से प्रभावित 14 गांव के सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार सुबह धरना स्थल पर पुलिस द्वारा लोगों को हटाने का प्रयास करने पर यह स्थिति बनी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने बस, कार समेत तीन वाहनों में आग लग दी तथा पुलिस वाहन में तोडफोड की।
वहीं ग्रामीण महिलाओं की भीड़ ने तमनार की महिला थानेदार कमला पुसाम पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गयीं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ पुलिसकर्मी और कई ग्रामीण घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है।
उन्होंने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
भाषा सं संजीव जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



