छोटा शकील का सहयोगी मुंबई के कारोबारी को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

छोटा शकील का सहयोगी मुंबई के कारोबारी को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

छोटा शकील का सहयोगी मुंबई के कारोबारी को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 20, 2022 8:18 pm IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा)मुंबई पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के एक सहयोगी को एक कारोबारी से कथित तौर पर जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने मंगलवार को उपनगरीय ओशिवारा से 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी पहचान ”बिल्लो” के रूप में बतायी।

आरोपी ने 13 से 19 जुलाई के बीच शहर में बेकरी की कईं दुकान चलाने वाले व्यवसायी को कई बार फोन कर खुद के शकील का सहयोगी होने का दावा कर 35 लाख रुपये की मांग की थी।

 ⁠

आरोपी ने दुकानदार से कहा था कि यदि मंगलवार तक भुगतान नहीं किया गया तो वह उसे गोली मार देगा। कारोबारी के पुलिस से संपर्क करने के बाद अपराध शाखा ने जाल बिछाकर बिल्लो को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा

फाल्गुनी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में