मुख्यमंत्री फडणवीस, अजित पवार ने नारलीकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की |

मुख्यमंत्री फडणवीस, अजित पवार ने नारलीकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री फडणवीस, अजित पवार ने नारलीकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 12:46 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 12:46 pm IST

पुणे (महाराष्ट्र), 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने यहां बुधवार को खगोल वैज्ञानिक डॉ. जयंत नारलीकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

नारलीकर (86) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया था।

बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके द्वारा स्थापित संस्थान ‘इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ (आईयूसीएए) में दर्शन के लिए रखा गया।

विज्ञान, कला, संगीत और साहित्य सहित सभी क्षेत्रों के लोग नारलीकर को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

उनका अंतिम संस्कार आज वैकुंठ शवदाह गृह में किया जाएगा।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)