मुख्यमंत्री शिंदे हेलीकॉप्टर में नकदी से भरा बैग लेकर गए: संजय राउत

मुख्यमंत्री शिंदे हेलीकॉप्टर में नकदी से भरा बैग लेकर गए: संजय राउत

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 10:50 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 10:50 PM IST

मुंबई, 13 मई (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक हेलीकॉप्टर में नकदी से भरा बैग नासिक ले गए। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि बैग में कपड़े थे।

राउत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शिंदे हेलीकॉप्टर से उतर रहे हैं और उनके आसपास कुछ लोग बड़े बैग ले जा रहे हैं।

राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘अगर वे लोगों के समर्थन का दावा करते हैं, तो उन्हें मतदाताओं को प्रलोभन के लिए पैसे की आवश्यकता क्यों है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों के पास हमारे हेलीकॉप्टर की जांच करने का समय है, लेकिन इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।’’

शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने राउत के दावों को खारिज करते हुए कहा कि बैग में कपड़े थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई नेता ऐसे दौरों पर जाता है तो अपने साथ कपड़ों से भरा बैग ले जाता है।’’ शिरसाट ने कहा, ‘‘राउत काल्पनिक बातें कर रहे हैं।’’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश