कांग्रेस नेता नसीम खान ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी के ‘स्थायी निलंबन’ की मांग की

कांग्रेस नेता नसीम खान ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी के 'स्थायी निलंबन' की मांग की

कांग्रेस नेता नसीम खान ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी के ‘स्थायी निलंबन’ की मांग की
Modified Date: September 23, 2023 / 05:12 pm IST
Published Date: September 23, 2023 5:12 pm IST

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नसीम खान ने शनिवार को मांग की कि लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को स्थायी रूप से निलंबित किया जाना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में खान ने कहा कि संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है और यह संविधान में निहित सिद्धांतों एवं लोकाचार पर काम करती है।

उन्होंने कहा, ‘जिस मौलिक सिद्धांत पर हमारा देश खड़ा है वह धर्मनिरपेक्षता है, जो सभी धर्मों और मान्यताओं के लिए सम्मान को रेखांकित करती है और विविधता में एकता को बढ़ावा देती है। बिधूड़ी की टिप्पणियां, दुर्भाग्य से, इसके पूरी तरह विपरीत हैं और ये हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए शर्मिंदगी हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और वह भाषा जो पहले आरएसएस और वीएचपी जैसे संगठनों से संबंधित सड़क पर बहस तक ही सीमित थी, अब भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के माध्यम से संसद में प्रवेश कर गई है।”

 ⁠

खान ने कहा कि बिधूड़ी का ‘शर्मनाक’ बयान न केवल एक सांसद का अपमान है, बल्कि ‘हमारे लोकतंत्र के पवित्र स्थान’ संसद का भी अपमान है।

उन्होंने मांग की कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला को रमेश बिधूड़ी का तत्काल ‘स्थायी निलंबन’ कर एक कड़ा संदेश देना चाहिए।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में