कोरोना की चौथी लहर! 24 घंटे में आए 5 हजार से ज्यादा नए मामले, इन राज्यों में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना
Corona Update: fourth wave of corona, 5 thousand new cases in india : कोरोना की चौथी लहर! 24 घंटे में आए 5 हजार से ज्यादा नए मामले, इन राज्यों
Increase in corona cases in Madhya Pradesh
Corona In India : नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले डराने लगे है। देश में पिछले 24 घंटों में 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। ये आंकड़े मंगलवार की तुलना में 40.9 फीसदी ज्यादा है। इतनी तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
हालांकि भारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 28,857 हैं। जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं वो हैं, महाराष्ट्र (1881 नए केस), केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार आज आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन ही राज्यों से हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से है। यहां की स्थिति आए दिन बिगड़ती जा रही है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 7 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। अबतक कोरोना की वजह से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को कोरोना की चौथी लहर आने का डर सताने लगा है। अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो जल्द ही देश में लॉकडाउन की स्थिति लौट सकती है।
Read More : पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला कांग्रेस नेता फरार, दो राज्यों की पुलिस कर रही तलाश
अबतक इतने लोगों को लगी वैक्सीन
कोविड की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन पर जोर है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगी हैं। अबतक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीके लग चुके हैं। जहां तक टेस्टिंग की बात है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Facebook



