महाराष्ट्र में पूर्णकालिक गृह मंत्री नही होने से अपराध बढ़ रहे हैं : कांग्रेस
महाराष्ट्र में पूर्णकालिक गृह मंत्री नही होने से अपराध बढ़ रहे हैं : कांग्रेस
अमरावती, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने प्रदेश में पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं होने के कारण अपराध बढ़ने का बुधवार को दावा किया और अकोला में पार्टी नेता हिदायतुल्ला पटेल की हत्या में शामिल लोगों को कड़ी सज़ा देने की मांग की।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में, सपकाल ने पटेल को श्रद्धांजलि दी और हमले की निंदा की।
उन्होंने कहा कि हिंसक अपराधों, नशे की तस्करी, अवैध रेत खनन और ज़मीन हड़पने में शामिल गिरोह पूरे महाराष्ट्र में आज़ादी से काम कर रहे हैं, और आपराधिक गतिविधियां गांवों तक फैल गई हैं।
सपकाल ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस नेता हिदायत पटेल की हत्या दिखाती है कि राज्य में कानून-व्यवस्था कितनी खराब हो गई है। यह सीधे तौर पर महाराष्ट्र में पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं होने का नतीजा है।’’
उन्होंने पटेल की हत्या में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें मिसाल बनने वाली सज़ा देने की मांग की।
पुलिस ने बताया कि अकोला जिले के अकोट तालुका के मोहला गांव में एक मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के बाद मंगलवार दोपहर को राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष पटेल (66) पर पुरानी दुश्मनी के चलते एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
उन्हें तुरंत अकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
सपकाल ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ने ‘‘लोकतंत्र को खत्म कर दिया है।’’ उन्होंने प्रशासन तथा राज्य चुनाव आयोग पर सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों में खुलेआम पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है, फर्जी वोटिंग होने के साथ ही और बड़े पैमाने पर नकदी बांटी जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी उम्मीदवारों को धमकी दी जा रही थी और नामांकन वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था, जिससे बिना मुकाबले के चुनाव हो रहे हैं।
सपकाल ने मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों पर भी बिना मुकाबले में जीत सुनिश्चित करने के लिए ‘धमकी दिए जाने’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा अध्यक्ष ने भी अपने उम्मीदवारों को बिना मुकाबले के जीत दिलाने के लिए चुनाव अधिकारियों पर दबाव डाला था।
सपकाल ने कहा, ‘‘अध्यक्ष संविधान और सदन के संरक्षक होते हैं, लेकिन इस मामले में उनका व्यवहार अजीब और परेशान करने वाला था।’’
भारतीय जनता पार्टी और एआईएमआईएम के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए, सपकाल ने कहा कि दोनों पार्टियां ‘एक ही सिक्के के दो पहलू’ हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एआईएमआईएम को उम्मीदवार उतारने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी टीम’ बताया।
अकोला जिले की अकोट नगर परिषद में भाजपा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है।
भाषा रंजन रंजन मनीषा
मनीषा

Facebook


