चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' ने आंध्र प्रदेश में अवसंरचना को नुकसान पहुंचाया |

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ ने आंध्र प्रदेश में अवसंरचना को नुकसान पहुंचाया

चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' ने आंध्र प्रदेश में अवसंरचना को नुकसान पहुंचाया

:   Modified Date:  December 6, 2023 / 01:03 AM IST, Published Date : December 6, 2023/1:03 am IST

अमरावती, पांच दिसंबर (भाषा) चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ मंगलवार को बापटला के करीब आंध्र प्रदेश तट को पार करते हुए अपने पीछे तोड़-फोड़ के निशान छोड़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि तूफान से सड़क 770 किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई, 35 पेड़ उखड़ गए और तीन मवेशियों की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने कहा कि अगले छह घंटों में ‘मिगजॉम’ के शक्तिहीन होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 194 गांवों और दो कस्बों के लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए जिसमें 25 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

तूफान से मंगलवार को जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक बी. आर. अंबेडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार को तिरुपति जिले में एक झोपड़ी की दीवार गिरने से चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

भाषा अभिषेक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)