रिजॉर्ट में शराब, शबाब और कबाब के साथ हो रही थी पार्टी, अचानक आ धमकी पुलिस, एक दर्जन मिले संदिग्ध हालत में
रिजॉर्ट में शराब, शबाब और कबाब के साथ हो रही थी पार्टी, अचानक आ धमकी पुलिस, एक दर्जन मिले संदिग्ध हालत में! Daru Party in Resort?
नागपुर: Daru Party in Resort? महाराष्ट्र में नागपुर जिले के उमरेड में पुलिस ने बुधवार सुबह एक रिजॉर्ट में छापा मारा और अवैध तरीके से शराब पीने तथा अश्लील ढंग से नाचने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read More: अनुज शर्मा बलौदाबाजार से लड़ेंगे चुनाव! भाजपा खेलेगी बड़ा दांव
Daru Party in Resort? एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने यह अभियान चलाया, जिसमें 12 पुरुष आरोपियों के अलावा छह महिलाओं को भी पकड़ा गया है जो वहां नृत्य कर रही थीं।

Facebook



