Decision on disqualification of 16 MLAs in Maharastra

MLAs Disqualification Verdict : सीएम समेत 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- ‘ECI के रिकॉर्ड में शिंदे गुट असली पार्टी’

Decision on disqualification of 16 MLAs in Maharastra: विधानसभा में विधायक मौजूद हैं। 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आएगा।

Edited By :   Modified Date:  January 10, 2024 / 05:45 PM IST, Published Date : January 10, 2024/5:43 pm IST

Decision on disqualification of 16 MLAs in Maharastra : मुंबई। महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विधायकों के लिए आज बड़ा दिन है। महाराष्ट्र में 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने फैसला सुना रहे है। विधानसभा में विधायक मौजूद हैं। 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आएगा। उनमें महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ शिंंदे भी शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, “दोनों पार्टियों (शिवसेना के दो गुट) द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए संविधान पर कोई सहमति नहीं है। दोनों दलों के नेतृत्व संरचना पर अलग-अलग दृष्टिकोण हैं… मुझे विवाद से पहले मौजूद नेतृत्व संरचना को ध्यान में रखते हुए प्रासंगिक संविधान तय करना होगा…”

read more : Ladli Behana Yojna: 2 लाख लाडली बहनों पर छिड़ी बहस, बीजेपी ने दिया प्रमाण बताया कहां गईं ये महिलाएं 

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का कहना है, ”शीर्ष अदालत के अनुसार दोनों गुटों ने संविधान पार्टी के अलग-अलग संस्करण प्रस्तुत किए हैं, तो ऐसे में किस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए, जो संविधान दोनों की सहमति से ईसीआई को प्रस्तुत किया गया था प्रतिद्वंद्वी गुटों के उभरने से पहले पार्टियां…आगे निष्कर्ष दर्ज करने से पहले यह दोहराना जरूरी है कि इस अयोग्यता की शुरुआत के अनुसार, महाराष्ट्र विधान सचिवालय ने 7 जून 2023 को एक पत्र लिखा था, जिसमें ईसीआई के कार्यालय से इसकी एक प्रति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। पार्टी संविधान/ज्ञापन/नियम…”

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कहते हैं, ”कौन सा गुट वास्तविक राजनीतिक दल है, इसके निर्धारण के लिए ईसीआई द्वारा प्रदान किया गया संविधान ही शिवसेना का प्रासंगिक संविधान है।”

 

ये विधायक हैं शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने जिन विधायकों पर फैसला सुनाया है, उनमें महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तार ,भरत गोगावाले, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, तानाजी सावंत, लता सोनवणे, प्रकाश सर्वे, बालाजी किनीकार, संदीपन भुमरे, बालाजी कल्याणकार, रमेश बोनारे, चिमनराव पाटिल, संजय रायमुनकरी शामिल हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें