‘धुरंधर’ बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी, 831 करोड़ कमाए

'धुरंधर' बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी, 831 करोड़ कमाए

‘धुरंधर’ बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी, 831 करोड़ कमाए
Modified Date: January 7, 2026 / 04:49 pm IST
Published Date: January 7, 2026 4:49 pm IST

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) फिल्म निर्माता आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ देशभर में कुल 831 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय करते हुए अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निर्माताओं ने बताया कि रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म ने रिलीज के 33वें दिन मंगलवार को 5.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसकी देशभर में कुल कमाई बढ़कर 831.40 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही यह अब तक की सभी हिंदी फिल्मों में पहले स्थान पर पहुंच गई।

फिल्म निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ‘ फिर इतिहास रचा गया है। मंगलवार के हुए कारोबार के साथ, ‘धुरंधर’ आधिकारिक तौर पर अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस की सफलता को फिर से परिभाषित किया है।’

 ⁠

इससे पहले शीर्ष स्थान पर अल्लू अर्जुन की 2023 की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का हिंदी संस्करण था, जिसने हिंदी में 830 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अन्य शीर्ष कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शाहरुख खान की ‘जवान’ (643 करोड़ रुपये) और हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ (627 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

फिल्म ‘धुरंधर’ एक रोमांचक जासूसी फिल्म है जिसका निर्देशन और लेखन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म कंधार विमान अपहरण, 2001 संसद हमला और 26/11 मुंबई हमलों जैसी भू-राजनीतिक और आतंकी घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित खुफिया अभियानों की कहानी है।

इस फिल्म का निर्माण आदित्य धर और लोकेश धर ने ज्योति देशपांडे के ‘जियो स्टूडियोज’ के सहयोग से ‘बी62 स्टूडियोज’ के बैनर तले किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दिग्गज कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

इसी बीच, बॉलीवुड स्टूडियो यश राज फिल्म्स ने ‘धुरंधर’ की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्रोडक्शन बैनर ने एक संदेश में कहा, ‘धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है… यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।’

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में