कुछ शब्दों को ‘म्यूट’ करने और मामूली बदलावों के बाद ‘धुरंधर’ पुनः रिलीज़ हुई

कुछ शब्दों को ‘म्यूट’ करने और मामूली बदलावों के बाद ‘धुरंधर’ पुनः रिलीज़ हुई

कुछ शब्दों को ‘म्यूट’ करने और मामूली बदलावों के बाद ‘धुरंधर’ पुनः रिलीज़ हुई
Modified Date: January 2, 2026 / 06:18 pm IST
Published Date: January 2, 2026 6:18 pm IST

मुंबई, दो जनवरी (भाषा) हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘‘धुरंधर’’ को मामूली बदलावों के बाद दोबारा रिलीज किया गया है, जिसमें कुछ शब्द और एक डायलॉग सुनाई नहीं पड़ेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि आदित्य धर फिल्म्स ने ये बदलाव स्वयं ही करने का निर्णय लिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं था।

उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इन बदलावों के बारे में संपर्क किया था, जिनमें ‘बलोच’ और ‘इंटेलिजेंस’ जैसे शब्दों वाले संवाद सुनाई नहीं पड़ेंगे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि कुछ समुदायों के लिए इन शब्दों को आपत्तिजनक पाया गया।

ये बदलाव सिनेमैटोग्राफ अधिनियम के नियम 31 के तहत किए गए हैं, जो निर्माताओं को पहले से प्रमाणित फिल्म को संपादित करने की अनुमति देता है, बशर्ते इससे दृश्य के व्यापक अर्थ में कोई परिवर्तन न हो।

दुनिया भर के सिनेमाघरों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली ‘‘धुरंधर’’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई और तब से धूम मचा रही है। साथ ही कुछ विवादों में भी घिरी है।

पाकिस्तान के लयारी कस्बे को आधार बनाकर फिल्माई गई यह फिल्म रणवीर द्वारा अभिनीत एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराधियों और हथियार डीलरों के एक स्थानीय गिरोह में घुसपैठ करता है।

शुक्रवार को लद्दाख में इस फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया गया।

आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन भी हैं। फिल्म का दूसरा भाग इस साल मार्च में रिलीज होगा।

भाषा शफीक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में