Diwali gift to Ration Card Holders: अब दिवाली होगी और भी खास, सिर्फ 100 में खरीदें राशन का दिवाली पैकेज, जानें किसे मिलेगा लाभ
Now Diwali will be even more special, buy Diwali package of ration in just 100, know who will get the benefit
Diwali Offer,Eknath Shinde
Government Diwali Offer,Eknath Shinde ; मुंबई.;आगामी दिवाली को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, त्योहार को देखते हुए सरकार ने मात्र 100 रुपए में दीवाली पैकेज देने का एलान किया है। जिसमे एक-एक किलो सूजी, बेसन, चीनी व एक लीटर ताड़ का तेल दिया जाएगा। बता दें कि यह फैसला महाराष्ट्र सरकार ने बीते मंगलवार को लिया हैं। जिसके तहत इस पैकेज का फायदा सिर्फ राशन कार्ड धारक ही उठा पाएंगे।
सात करोड़ लोग को मिलेगा मुफ्त राशन
Government Diwali Offer,Eknath Shinde : साथ ही जारी आदेश के अनुसार ”राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा है. वे राज्य द्वारा संचालित राशन की दुकानों से खाद्यान्न खरीदने के पात्र हैं.’ राशन एक माह की अवधि के लिए ई-पॉस सिस्टम के द्वारा दिया जाएगा। राज्य सरकार के सब्सिडी दरों पर आवश्यक वस्तुओं की पेशकश करने के फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किराने के सामान के पैकेज का उपयोग करके दिवाली के लिए नाश्ता और मिठाई तैयार करने में मदद मिलेगी।

Facebook



