द्रमुक ने चेन्नई में परिसीमन पर सर्वदलीय बैठक में जगन मोहन रेड्डी को आमंत्रित किया

द्रमुक ने चेन्नई में परिसीमन पर सर्वदलीय बैठक में जगन मोहन रेड्डी को आमंत्रित किया

द्रमुक ने चेन्नई में परिसीमन पर सर्वदलीय बैठक में जगन मोहन रेड्डी को आमंत्रित किया
Modified Date: March 13, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: March 13, 2025 12:20 am IST

अमरावती, 12 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने बुधवार को वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को 22 मार्च को चेन्नई में होने वाली दक्षिण भारत के सर्वदलीय नेताओं की बैठक में आमंत्रित किया। इस बैठक का आयोजन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर चर्चा के लिए किया गया है।

तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री ई वी वेलु और द्रमुक के राज्यसभा सदस्य पी विल्सन ने रेड्डी से गुंटूर जिले के ताडेपल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बैठक के लिए आंमत्रित किया।

वाईएसआर कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह बैठक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई है।’’

 ⁠

भाषा शफीक अमित

अमित


लेखक के बारे में