मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा भारत में फिल्म देखने वालों की बदलती पसंद के संबंध में अपने विश्लेषण पर की गई टिप्पणी पर कड़ा जवाब देते हुए लिखा है ‘‘अगली बार, कृपया थोड़ी गंभीरता से शोध करें।’’
पिछले करीब एक महीने से ट्विटर पर ज्यादा नहीं दिख रहे कश्यप ने बुधवार को अपना जवाब ट्वीट किया। गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने डिजिटल मीडिया मंच द्वारा आयोजित एक गोलमेज के दौरान हुई कथित बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया था।
अग्निहोत्री ने मंगलवार को ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसका शीर्षक था, ‘कंटारा और पुष्पा जैसी फिल्में उद्योग को बर्बाद कर रही हैं : अनुराग कश्यप।’ अग्निहोत्री ने इसके साथ लिखा है, ‘‘मैं बॉलीवुड के एकमात्र महामाहिम के इस विचार से पूरी तरह असहमत हूं। क्या आप सहमत हैं?’’
इसपर कश्यप ने जवाब दिया है, ‘‘सर यह आपकी गलती नहीं है। आप अपनी फिल्मों के लिए भी उसी प्रकार शोध करते हैं, जैसे आपने मेरी बातचीत के बारे में ट्वीट किया है। आप और आपकी मीडिया एक जैसे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, अगली बार से कृपया थोड़ी गंभीरता से शोध करें।’’
भाषा अर्पणा संतोष
संतोष