‘दृश्यम 2’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार

‘दृश्यम 2’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 06:27 PM IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर ने ‘सस्पेंस थ्रिलर’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस के नवीनतम आंकड़े साझा किए, जिसे 18 नवंबर को रिलीज होने के बाद सकारात्मक समीक्षाएं मिली थीं।

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, “सच और झूठ के दृश्य दर्शकों को पसंद आ रहे हैं! फिल्म ने दूसरे मंगलवार को भारत में कुल 5.15 करोड़ रुपये जुटाए, फिल्म की अब तक की कुल कमाई 154.48 करोड़ रुपये है।”

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा