Drishyam 2: ‘दृश्यम 2’ का कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ रुपये के पार, मात्र इतने दिनों में हुई बंपर इनकम
अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने देशभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 23 दिनों में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘Drishyam 2’ crosses Rs 200 crore: मुंबई, 11 दिसंबर । अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने देशभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 23 दिनों में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।
फिल्म निर्माण से जुड़े बैनर पैनोरमा स्टूडियोज ने इस ‘सस्पेंस थ्रिलर’ फिल्म की कमाई के नवीनतम आंकड़े एक प्रेस विज्ञप्ति में साझा किए, जिसे 18 नवंबर को रिलीज होने के बाद सकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं।
‘Drishyam 2’ crosses Rs 200 crore : विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘हम गर्व से चौथे शनिवार (23वां दिन) को देशभर में टिकट खिड़की पर दर्ज कमाई की घोषणा करते हैं… कुल कमाई 4.67 करोड़ रुपये रही। 23 दिनों के दौरान टिकट खिड़की पर कुल 203.58 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई और अभी इस आंकड़े का बढ़ना जारी है।”

Facebook


