स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित करने का आयोग का फैसला एक राजनीतिक समझौता: शिवसेना (उबाठा)

स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित करने का आयोग का फैसला एक राजनीतिक समझौता: शिवसेना (उबाठा)

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 09:50 PM IST

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने महाराष्ट्र में कुछ स्थानीय निकायों के चुनाव स्थगित करने के राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले को लेकर सत्तारूढ़ महायुति पर सोमवार को निशाना साधा। पार्टी ने फैसले को एक राजनीतिक समझौता करार दिया, जिसका मकसद महायुति सरकार को चुनावी तैयारियों के लिए अतिरिक्त समय देना है।

महाराष्ट्र में 288 स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए दो दिसंबर को मतदान होना था। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद मतदान अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ दायर न्यायिक अपीलों के मद्देनजर 24 स्थानीय निकायों में मतदान 20 दिसंबर के लिए स्थगित कर दिए हैं।

शिवसेना (उबाठा) के प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “यह निर्वाचन आयोग की मदद से चुनाव की तैयारियों के लिए अतिरिक्त समय हासिल करने के लिए किया गया एक राजनीतिक समझौता है।”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले का विरोध किया।

उन्होंने कहा, “जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाती है, तो मतदान स्थगित नहीं किया जाता। लेकिन इस बार मतदान स्थगित कर दिया गया है।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश