एकनाथ शिंदे ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया

एकनाथ शिंदे ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 03:30 PM IST

ठाणे, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को चिह्नित करने के लिए बुधवार को ठाणे में ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया।

खुली जीप में सवार शिंदे के साथ राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के और शिवसेना के अन्य नेता भी मौजूद थे।

शिंदे ने कहा, “आतंकवादियों ने हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया, जिसके बाद हमने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।”

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सशस्त्र बलों के नेतृत्व के प्रति आभार भी जताया।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा