Ghazipur News: खाने से पहले कांप उठी ग्राहक की रूह! इस ढाबे के दही में मिला ऐसा चीज, देखकर जिला प्रशासन भी रह गई दंग

Ghazipur News: खाने से पहले कांप उठी ग्राहक की रूह! इस ढाबे के दही में मिला ऐसा चीज, देखकर जिला प्रशासन भी रह गई दंग

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 10:06 PM IST

Ghazipur News

गाजीपुर: Ghazipur News गाजीपुर जिले में गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक ढाबे पर दही में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद ढाबे को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र में गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सम्राट ढाबे पर मुहम्मदाबाद तहसील के किसी व्यक्ति ने खाना खाया था और वहां उसने दही में मरा चूहा देखा तथा इसका वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया।

Ghazipur News उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने पर इसका संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अपनी टीम सहित ढाबे पर जांच करने पहुंचे और पाया कि वहां रसोई घर व खाद्य सामग्री के रखरखाव में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया था तथा चारों ओर गंदगी थी। अधिकारियों के मुताबिक, दही में चूहा पाए जाने की भी जांच की और उसके बाद उन्होंने ढाबे को सील कर दिया। हालांकि गाजीपुर कोतवाली के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके यहां इस बाबत कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई तथा ढाबे पर जांच की उन्होंने पुष्टि की।

इन्हें भी पढ़े:-