Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुर: NEET Girl Student raped in Bilaspur , छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NEET की तैयारी कर रही मध्यप्रदेश की एक छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह तीन महीने की गर्भवती हो गई।
बताया जा रहा है कि जब छात्रा ने शादी की बात की तो युवक उसे छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक मामले का आरोपी मोहम्मद मुशलिम खान है, जो लोरमी का निवासी बताया जा रहा है।
NEET Girl Student raped in Bilaspur , पीड़िता पढ़ाई के सिलसिले में बिलासपुर में रह रही थी। इसी दौरान मैसेज चैट के जरिए उसकी पहचान आरोपी ने हुई। आरोपी ने छात्रा से नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान जब पीड़िता तीन महीने की गर्भवती हो गई, उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया, आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया।
पीड़िता ने इसके बाद पुलिस में लिखित शिकायत की। शिकायत के आधार पर तारबाहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।