महाराष्ट्र विधानपरिषद की चार सीट पर 26 जून को चुनाव होगा |

महाराष्ट्र विधानपरिषद की चार सीट पर 26 जून को चुनाव होगा

महाराष्ट्र विधानपरिषद की चार सीट पर 26 जून को चुनाव होगा

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 10:17 PM IST, Published Date : May 24, 2024/10:17 pm IST

मुंबई, 24 मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानपरिषद की चार सीट के लिए चुनाव 26 जून को होगा।

आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मतगणना एक जुलाई को होगी।

मुंबई, कोंकण और नासिक शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने वाला है।

मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व वर्तमान में क्रमश: कपिल पाटिल (लोक भारती) और विलास पोटनीस (शिवसेना-यूबीटी) कर रहे हैं।

कोंकण संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा के निरंजन डावखरे कर रहे हैं, जबकि नासिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे कर रहे हैं।

आयोग ने पहले 10 जून को चुनाव कराने की योजना बनाई थी। लेकिन गर्मी की छुट्टियों के बाद ये चुनाव कराने के शिक्षकों के अनुरोध पर आयोग ने अपना फैसला बदल दिया।

विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात जून होगी, जबकि मतपत्रों की जांच 10 जून को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जून है।

महाराष्ट्र विधानपरिषद 78 सदस्यीय सदन है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)