मुंबई में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: July 15, 2025 / 10:45 am IST
Published Date: July 15, 2025 10:45 am IST

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास मंगलवार सुबह एक डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रूट संख्या 138 पर चलने वाली बस में सुबह करीब सवा नौ बजे सीएसएमटी के पास एक बस स्टॉप पर आग लग गई।

 ⁠

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’

आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।

भाषा योगेश गोला

गोला


लेखक के बारे में