एल्गार परिषद मामला: आरोपी ने बरी करने का अनुरोध किया

एल्गार परिषद मामला: आरोपी ने बरी करने का अनुरोध किया

एल्गार परिषद मामला: आरोपी ने बरी करने का अनुरोध किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: April 27, 2022 10:05 pm IST

मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में आरोपी ज्योति जगताप ने बुधवार को यहां विशेष एनआईए अदालत में बरी किये जाने के लिए आवेदन दाखिल किया और दलील दी कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामले को साबित करने में विफल रहा है।

कलाकार और गायिका जगताप (34) को कथित रूप से सरकार विरोधी नारे लगाने और सरकार विरोधी गीत गाने तथा नाटकों का मंचन करने के मामले में सितंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था।

वकीलों शरीफ शेख और सुसेन अब्राहम के माध्यम से दायर आवेदन में जगताप ने दावा किया कि वह बेगुनाह है और गलत तरह से फंसाया गया है।

 ⁠

जगताप की याचिका में कहा गया कि उनका नाम पुणे पुलिस द्वारा दर्ज मूल प्राथमिकी में आया था, लेकिन ढाई साल तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसमें कहा गया कि इस अवधि में मामले में 14 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अदालत बृहस्पतिवार को बरी करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई कर सकती है।

भाषा वैभव उमा

उमा


लेखक के बारे में