महायुति की भावनात्मक राजनीति काम नहीं करेगी: मनसे नेता जाधव का दावा

महायुति की भावनात्मक राजनीति काम नहीं करेगी: मनसे नेता जाधव का दावा

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 08:15 PM IST

ठाणे, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता अविनाश जाधव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन पर विकास संबंधी विफलताओं को छिपाने के लिए धार्मिक और भावनात्मक बयानबाजी करने का आरोप लगाया है।

जाधव का बयान ऐसे समय आया है जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने अगले महीने होने वाले निकाय चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर गठबंधन किया है।

उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे में ‘नमो भारत’ और ‘नमो ठाणे’ के बैनर दिखायी देने पर जाधव ने कहा, ‘‘आप भावनात्मक राजनीति के जरिये लोगों को कितने समय तक धोखा देते रहेंगे?’’

जाधव ने सवाल करते हुए कहा, ‘‘ठाणे की जल सुरक्षा के लिए वादा किए गए बांधों के बारे में या उस परिवहन समस्या के बारे में बैनर लगाइए, जो पिछले 20 साल से शहर को परेशान कर रही है। ठाणे पूछ रहा है: जब बुनियादी ढांचा ही अव्यवस्थित है, तो यह ‘नमो’ राजनीति उन्हें क्या देती है?’’

जाधव ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के साथ सीट बंटवारे की बातचीत लगभग अंतिम चरण में है और ठाणे की 70 प्रतिशत मराठीभाषी आबादी ठाकरे भाइयों का समर्थन करेगी।

महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी, 2026 को होने हैं।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश