Narmadapuram Church Vivad News: यहां के चर्च परिसर के टॉयलेट में स्वास्तिक वाला वेंटिलेशन, देखकर भड़के हिंदू संगठन के लोग, मौके पर किया जमकर हंगामा

यहां के चर्च परिसर के टॉयलेट में स्वास्तिक वाला वेंटिलेशन, Narmadapuram Church Controversy News: Ventilation with Swastika in the toilet

  • Reported By: Atul Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 07:45 PM IST

नर्मदापुरम। Narmadapuram Church Vivad News मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम शहर के सदर बाजार स्थित चर्च परिसर में बने टॉयलेट को लेकर शुक्रवार को विवाद की स्थिति बन गई। टॉयलेट में लगे वेंटिलेशन के स्वास्तिक के आकार में होने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार चर्च के ग्राउंड में बने टॉयलेट में लगाए गए वेंटिलेशन को लेकर आपत्ति जताई गई। हिंदू संगठन के लोगों का कहना था कि वेंटिलेशन का आकार धार्मिक प्रतीक से मिलता-जुलता है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। विरोध की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

Narmadapuram Church Vivad News पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में विवादित वेंटिलेशन को टॉयलेट से हटवा दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

इन्हें भी पढ़ें :-