ठाणे, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सहयोगी दलों शिवसेना और भाजपा के बीच आगामी ठाणे नगर निगम चुनावों में गठबंधन के लिए बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि तीन सीटों के लिए अभी भी चर्चा जारी है। शिवसेना के एक नेता ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
ठाणे शिवसेना के लोकसभा सदस्य नरेश म्हस्के ने कहा, ‘गठबंधन का विवरण जल्द ही हमारे वरिष्ठ नेताओं द्वारा घोषित किया जाएगा।’
दोनों पार्टियों के स्थानीय नेताओं के बीच लंबी बैठकों के बाद उन्होंने कहा कि तीन सीट का मुद्दा अंतिम निर्णय के लिए उन्हें सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘शिवसेना प्रमुख (उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन मजबूत बना रहेगा और हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’
ठाणे में कुल 131 सीटें हैं जिनके लिए 15 जनवरी को चुनाव होंगे।
महायुति गठबंधन के तीसरे घटक दल (अजीत पवार की राकांपा) के शिवसेना और भाजपा के साथ आगामी स्थानीय चुनावों में चुनाव न लड़ने के प्रश्न के उत्तर में म्हस्के ने कहा कि चूंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नगर इकाई अध्यक्ष नजीब मुल्ला ने घोषणा की है कि वे दोनों दलों के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, इसलिए इसे गठबंधन वार्ता से बाहर रखा गया है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन