धुले निकाय चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच झड़प में ईवीएम क्षतिग्रस्त; शिवसेना नेता के घर में तोड़फोड़

धुले निकाय चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच झड़प में ईवीएम क्षतिग्रस्त; शिवसेना नेता के घर में तोड़फोड़

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 06:48 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 06:48 PM IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के धुले में पिछले 48 घंटों में नगर निकाय चुनाव को लेकर हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं, जिसमें दो गुटों के बीच झड़प के दौरान एक ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि एक अन्य घटना में भीड़ ने शिवसेना के नेता के घर पर हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को देवपुर की कृषि कॉलोनी में शिवसेना के धुले जिला प्रमुख मनोज मोरे के घर पर उम्मीदवारी वापस लेने के मुद्दे पर 20 लोगों की भीड़ ने हमला किया।

अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर उम्मीदवारी वापस लेने को लेकर उनके और भाजपा के विलास शिंदे के बीच हुए विवाद के कारण एक समूह ने मोरे के घर में जबरन घुसकर पथराव किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि मोरे और शिंदे दोनों के समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत दंगा करने और गैरकानूनी जमावड़े के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह धुले के वार्ड नंबर 18 स्थित एक स्कूल में दो समूहों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद कुछ लोग मतदान केंद्र में घुस गए और एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण मतदान प्रक्रिया एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रही।

अधिकारी ने जानकारी दी, “नई ईवीएम लगाए जाने के बाद मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।”

महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हुए। मतों की गिनती शुक्रवार को होगी।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत