नागपुर में एक कैफे मालिक से 20 हजार रुपये की उगाही करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार |

नागपुर में एक कैफे मालिक से 20 हजार रुपये की उगाही करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

नागपुर में एक कैफे मालिक से 20 हजार रुपये की उगाही करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

:   Modified Date:  December 3, 2023 / 07:58 PM IST, Published Date : December 3, 2023/7:58 pm IST

नागपुर, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में कुछ निश्चित गतिविधियों को उजागर नहीं करने की एवज में एक कैफे मालिक से 20 हजार रुपये की उगाही करने के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कथित तौर पर पत्रकार होने का दावा करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मुश्ताक उर्फ मुन्ना पटेल के रूप में हुई है और उसके पास से एक फर्जी पहचान पत्र और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि पटेल 29 नवंबर की रात कैफे में गया और अपने फोन से ग्राहकों के वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं करने की एवज में एक लाख रुपये मांगे।

अधिकारी ने बताया, ”पटेल ने कैफे के प्रबंधक से कहा कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह इस कैफे को पूरी तरह से बंद कराकर ही रहेगा। किसी प्रकार की दिक्कत न हो– उसके लिए प्रबंधक ने आरोपी को 20 हजार रुपये दे दिए।”

पटेल ने बाद में पैसों के लिए शनिवार रात को कैफे के मालिक से संपर्क किया।

पुलिस के मुताबिक, कैफे के प्रबंधक ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पटेल को उगाही, आपराधिक धौंसबाजी समेत अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा जितेंद्र राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)