नागपुर जिले में एक बाघ के हमले से किसान की मौत

नागपुर जिले में एक बाघ के हमले से किसान की मौत

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 09:18 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 09:18 PM IST

नागपुर, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बाघ ने मवेशियों को चारा खिलाने गए एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर परसिवनी तहसील के कोंधसावली गांव के पास बाघ ने दशरथ धोटे नामक किसान पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि धोटे अपने मवेशियों को चारा खिलाने जा रहा था तभी एक बाघ ने उसकी गर्दन पकड़ ली और लगभग 50 फीट तक घसीटता ले गया। किसान की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा और गांव वाले मदद के लिए दौड़े।

इस साल नागपुर जिले में बाघ द्वारा हमला किए जाने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 12 जनवरी को जिले के आमगांव में बाघ ने सहदेव सूर्यवंशी नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी भी मौत हो गई थी।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन